BJP(Bhartiya Janta Party) की काबिल महिला प्रत्याशिओं मे से एक Sarita Bhadoriya (MLA Of Etawah)सरिता भदौरिया जी का भी नाम आता है
जो आज इटावा की 17वी MLA हैं ,इनके सरल स्वाभाव और कार्यरत छवि के कारण उन्हें ये बड़ा भार दिया गया है क्यूंकि जिला इटावा मुलायम सिंह जी का गढ़ माना जाता है ,इसलिए उनके लिए इटावा के लोगो पर अपनी पकड़ बनाना कोई सरल काम नहीं था उनका जन्म 9 january 1963 को हुआ था ,उन्होंने अपनी शिक्षा B.A डिग्री CSJM university kanpur से की है ,उनके 3 बच्चे है जिनमे 2 लड़के 1 लड़की है और उनके पति का नाम अबय वीर सिंह था।
सरिता भदौरिया के पॉलिटिकल कॅरिअर की शुरुआत 1999 मैं congress के टिकट से हुई थी ,जहाँ वह हार गयी थी उसके बाद 2000 मे उन्होंने BJP( Bartiya Janta Party) को ज्वाइन कर ली और 2004 मैं उनकी तरफ से
इटावा की टिकट पे चुनाव लड़ा पर इसमें भी उनके हाथ सिर्फ असफलता ही लगी।
इसके बाद उन्होंने अपना ध्यान समाज सेवा की तरफ मोड़ दिया और देखते ही देखते उनकी पॉपुलेरिटी लोगो मैं फैलने लगी ,उसके बाद उन्हें 2007 मैं UP का secretory भी बना दिया गया था। जब स्मृति ईरानी जी BJP महिला मोर्चा की अदय्क्ष बनी तब इन्हे उप अध्यक्षबनाया गया था।
उसके बाद धीरे -धीरे इनके काम और दाग हीन बय्क्तित्व के कारण पार्टी में इन्हे एक अहम् जगह मिली NEC(national election commission) के अनुशार सरिता भदौरिया पे कोई भी IPC के तहत कोई भी केस नहीं है। सरिता भदौरिया जी के एफिडेविट को पड़ने के लिए इस लिंक से सारी जानकारी ले सकते हैं।
लिंक - https://myneta.info/uttarpradesh2017/candidate.php?candidate_id=2583
इसी साफ़ छवि के कारण उन्हें 2013 BJP उत्तर प्रदेश यूनिट का उप अध्यक्ष बनाया गया था। पर कहते है न की मेहनत करने वाले और साफ नियत रखने वाले को जीतने से कोई नहीं रोक सकता |
और 2017 मैं हुई इटावा legislative assembly election मैं सरिता जी ने 17234 से समाजवादी के प्रयाशी को हरा कर अपनी जीत सुनिचित की थी।
0 टिप्पणियाँ