Top Ad

Top 5 Best Street Foods in Etawah: इटावा के स्ट्रीट फूड्स

नमस्कार दोस्तों, आज हम इटावा के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड्स(Etawah famous street foods ) के बारें में जानेंगे | 


कहा जाता है अगर किसी शहर को जानना है तो वहा का खाना और संगीत पता करें | हर शहर की तरह इटावा के खाने में भी स्ट्रीट फ़ूड ने एक अलग जगह बना रखी है | इटावा के स्ट्रीट फूड्स में कई प्रकार का खाना है और ये दिन के समय के अनुसार बंटा हुआ है | जैसे सुबह के समय खस्ते, पूरी और जलेबी जैसा नाश्ता खाना पसंद करते हैं | ऐसे ही दिन में लोग छोले-भठूरे , डोसा जैसा खाना खाते हैं और रात में चाईनीज़ फ़ूड जैसे चाऊमीन , फ्राइज , रोल्स और पानी पूड़ी भी खाते हैं | 


तो आज हम ऐसे ही कुछ प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड्स (famous street food in etawah ) के बारे में बताएँगे :



1. Best Street Foods in Etawah: लालू  के खस्ते :






Top 5 Best Street Foods in Etawah: इटावा के स्ट्रीट फूड्स






रामनगर फ़ाटक के निकट स्थित लालू के खस्ते शायद इटावा शहर के सबसे बढ़िया ख़स्ते होंगे | हर सुबह यहाँ लगने वाली भीड़ इस बात का सबूत है | २० रूपये के मिलने वाले 4 खस्तों से शायद आपका पेट भर जाए लेकिन मन फिर भी नहीं भरेगा | बस एक और खाने का मन करता जायेगा | सर्दियों में इनके खस्तों का स्वाद थोड़ा और बढ़ जाता | 
किसी सुबह आपको मन करे कुछ गरम और चटपटा सा खाने का तो एक बार यहाँ के खस्तों का स्वाद लेने जरूर जाएं | 





2 . Best Street Foods in Etawah- रामू डोसा इटावा  :










दक्षिण भारत के प्रमुख़ व्यंजनों में से एक डोसा जो शायद भारत के हर शहर में बड़े चाव से खाया जाता है | इटावा में डोसा पिछले दशक में ही कुछ ज्यादा फेमस हुआ है |  कोतवाली चौराहा स्थित रामू डोसा इटावा शहर में सबसे बेहतरीन डोसा होगा |  सुबह करीब ११ बजे के बाद ही यहाँ भीड़ लगना शुरू हो जाती है | यहां प्रतिष्ठान के भीतर खड़े होकर खाने की भी व्यवस्था है | एक साधा डोसे की कीमत ३० रूपये है | यहाँ डोसे के अलावा अन्य व्यंजन भी है | 
कभी डोसा खाने का मन हो तो इससे बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती | 







3. Best Street Foods in Etawah- चंचल पानीपूरी :












पानीपूरी जो हर किसी की पसंदीदा होती है वो अगर अलग अलग स्वाद में मिले तो ?? किसी प्रसिद्द चीज के साथ एक विडम्बना होती है की उसे उसके मूल स्वरुप में ही पसंद किया जाए या एक समय के बाद उसमे कुछ परिवर्तन करते रहना चाहिए| ज़रा सोचिये अगर आपको गोलगप्पे खाने को मिले और वो भी ५ अलग अलग स्वाद के पानी में | जी हाँ चंचल पानीपुरी इटावा  पर आपको ५ अलग अलग स्वाद के गोलगप्पे खाने को मिलेंगे | साथ ही इनके यहां 15 रूपये की मिलने वाली मीठे गोलगप्पों की प्लेट भी बहुत फेमस है | 






4. Best Street Foods in Etawah- पंचू के समोसे :











वैसे तो इटावा में शायद हर चौराहे पर आपको समोसे की दुकान मिल जाए लेकिन पंचू के समोसों जैसा स्वाद कहीं नहीं मिलेगा| 12 रूपये के मिलने वाले 2 समोसे खा आप पूर्व में खाए हर जगह के समोसों का स्वाद भूल जायेंगे | इटावा जंक्शन से राम नगर फाटक जाने वाली रोड पर स्थित पंचू के समोसे की दूकान पर एक बार जरूर समोसों का स्वाद लें जाकर | 






5. Best Street Foods in Etawah- मिश्रा चाट शॉप (Etawah Special Chaat ):








Top 5 Best Street Foods in Etawah: इटावा के स्ट्रीट फूड्स








इनकी दुकान के नाम में ही special है और हो भी क्यों न | इनकी दुकान की चाट है ही इतनी स्पेशल | रेलवे स्टेशन के दूसरे तरफ  रहने वाला व्यक्ति अगर खरीददारी करने बाजार  गया है तो बिना इनकी चाट का लुत्फ़ उठाये कोई वापस नहीं आता | अगर आपने आज तक इनकी चाट नहीं खायी है तो २५ रूपये की मिलने वाली इस चाट का स्वाद आप एक बार जरूर लें | यहाँ के गोलगप्पों का स्वाद भी बहुत बेहतरीन है जिसे आपको एक बार जरूर खाना चाहिए | 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ